नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Delhi Air: दिल्ली में तेज हवाओं ने राजधानी की हवा को काफी हद तक साफ कर दिया है। जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में तेज सुधार दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शनिवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 192 दर्ज किया गया। यह एक दिन पहले दर्ज 282 ('खराब') AQI की तुलना में लगभग 100 अंकों का सुधार है। शनिवार को दिन ढलने के साथ AQI और बेहतर होता गया। शाम 5 बजे 184, रात 8 बजे 165 और रात 10 बजे 163 रिकॉर्ड किया गया। 13 अक्टूबर 2025 के बाद पहला मौका है, जब दिल्ली की हवा इतनी साफ हुई है। दिल्ली में शुद्ध हवा के बीच एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने आने वाले दिनों में प्रदूषण बढ़ने की आशंका जताई है। AQEWS के बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को AQI के फिर से 'खराब', सोमवार को 'बहुत खराब' और मंगलवार...