अररिया, नवम्बर 22 -- जोगबनी टिकुलिया बस्ती के समीप नेपाल सीमा के दरहिया में हुई कार्रवाई पूछताछ में जोगबनी से खरीदारी कर नेपाल में बेचने की बात स्वीकारी जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिदिन नेपाल नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की टीम ने कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद कर रही है। शुक्रवार की सुबह करीब आइ बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना पर टिकुलिया के नेपाल साइड विराटनगर महानगरपालिका वार्ड नंबर 16 दरहैया चौक पर भारत से नेपाल नेपाल नंबर के बाइक से प्रवेश कर रहे एक युवक को 103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक राजू बी.के. मोरंग जिले के सुंदर हरेचा निवासी है। पूछताछ में उसने जोगबनी से खरीदारी कर नेपाल में सूखे नशे के आदि युवाओं को बेचने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार व...