पटना, अप्रैल 28 -- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आयोग के माध्यम से 1024 पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन 30 अप्रैल से 28 मई तक किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार सबसे अधिक पद सिविल इंजीनियरिंग के लिए हैं। सहायक अभियंता (असैनिक) में 984 पद, सहायक अभियंता (यांत्रिक) में 36 पद और सहायक अभियंता (विद्युत) के लिए चार पद हैं। यह भर्ती बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में होगी। सिविल में पद निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, योजना एवं विकास विभाग पशु एवं मत्स्य विभाग में होगी। वहीं यांत्रिक के 36 पदों के लिए चार विभागों में नियुक्ति होगी। इनमें पथ निर्माण, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन और नगर विकास एवं आवास विभाग श...