बरेली, मार्च 3 -- जिले में अपात्र होने के बावजूद 1024 पति-पत्नी दोनों ही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। सत्यापन में यह बात सामने आने पर अब इनसे वसूली की जाएगी। उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नियमानुसार पति-पत्नी में केवल एक हो ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जिले में 5.42 लाख किसानों अभी हाल में किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। अभिलेखों का सत्यापन में विभागीय अधिकारियों को मालूम हुआ कि 1024 पति-पत्नी ऐसे हैं जो कि दोनों सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। इनमें से केवल एक को ही योजना का लाभ मिलेगा और दूसरे को ली गई सम्मान निधि वापस करनी होगी। पंजीकृत किसानों की फैमिली आईडी का विभागीय स्तर पर सत्यापन कराने के लिए टीमें गठित की गई हैं। टीमों को जांच पूरी कर इसी सप्ताह रिपोर्ट देने का नि...