नई दिल्ली, फरवरी 19 -- JBM Auto Stock Price: बाजार की सुस्ती के बीच जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद सप्ताह के तीसरे दिन शेयर 19% की बढ़त के साथ Rs.674 के भाव तक पहुंच गया था। ट्रेडिंग के अंत में शेयर 14.08% बढ़कर 646.20 रुपये पर बंद हुआ।क्या है ऑर्डर की डिटेल जेबीएम ऑटो लिमिटेड की सहायक कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी ने पीएम ईबस सेवा योजना-II के तहत Rs.5500 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया। कंपनी ने घोषणा की कि जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी ने 1021 इलेक्ट्रिक बसों की परचेच, सप्लाई, ऑपरेट और मेंटेनेंस के लिए बस ऑपरेटर के रूप में काम करने के लिए टेंडर जीता है। इस परियोजना में ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (जीसीसी) मॉडल पर संबद्ध विद्युत और नागरिक इंफ्रा स्ट्रक्चर का डेवलपमेंट भी शामिल है। बता द...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.