नई दिल्ली, जून 30 -- लेनोवो जल्द इंडियन मार्केट में अपने नए टैब- Lenovo Yoga Tab Plus को लॉन्च करने वाला है। इस टैब की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन यह अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस टैब की लॉन्च डेट अब दूर नहीं है। अमेजन लिस्टिंग में इस टैब के के टाइडल टील कलर ऑप्शन को दिखाया गया है। कंपनी ने इस टैब को इसी साल CES 2025 में शोकेस किया था। इसमें कंपनी 10200mAh की बैटरी और 12.7 इंच के डिस्प्ले के साथ कई शानदार फीचर देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार टैब 16जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 के इंटरनल स्टोरेज में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। नया टै...