नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Lenovo ने भारत में अपने मिड-रेंज टैबलेट लाइनअप में एक नया ऑप्शन पेश किया है Lenovo Idea Tab Plus। यह टैबलेट उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो पढ़ाई, रोजमर्रा का काम, मीडिया कंज़म्पशन और हल्की-फुल्की प्रोडक्टिविटी के लिए एक बड़ा, शक्तिशाली और आधुनिक टैबलेट चाहते हैं। Idea Tab Plus 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ उपलब्ध है, ताकि आप इंटरनेट स्पीड की कमी महसूस न करें और कहीं भी तेज डेटा कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकें। Idea Tab Plus में टैबलेट दिन-भर बैटरी लाइफ़ के साथ आता है और बड़े स्क्रीन साइज पर पिक्चर और वीडियो का अनुभव शानदार बना देता है। भारत में Lenovo Idea Tab Plus की कीमत Wi-Fi और बेसिक 5G वेरिएंट के Tab की कीमत 27,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 5G कनेक्टिविटी वाले टॉप वेरिएंट की की...