महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परमहंस पाल महाविद्यालय गुरली में 102 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-175) का शुभारंभ किया गया। इसमें इस जिले के कुल 13 महाविद्यालयों के कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। शिविर का उद्घाटन 102 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा ने किया। कहा कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों का नवाचार प्राप्त होगा। एनसीसी सैन्य और देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है, जिससे कैडेट्स में देश और समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। इस कैंप का उद्देश्य कैडेट्स की रुचि, दक्षता, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की परीक्षा लेना होता है, त...