अलीगढ़, सितम्बर 29 -- 102 दिव्यांग बेटियों को बांटे 10-10 हजार रुपए के चेक समाजसेवा मुन्ना ठाकुर की ओर से धनराशि वितरित की गई फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। धर्म जाति से ऊपर ऊठकर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सब दिव्यांग बेटियों को रविवार को समाजसेवी मुन्ना ठाकुर द्वारा 10-10 हजार रुपए की धनराशि के चेक दिए गए। कार्यक्रम में 102 बेटियां लाभांवित हुईं। 2.01 करोड़ रुपए दान करने मुन्ना ठाकुर की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को चौथा वितरण कार्यक्रम पदमराज कोल्ड स्टोर खैर रोड पर हुआ। जहां पर 102 बेटियों ने भाग लिया। इन बेटियों के रजिस्ट्रेशन पूर्व मे ही हो चुके थे। समाजसेवी और उनके बेटे सम्राट ठाकुर और विराट ठाकुर द्वारा चैक वितरण किया गया। अब तक कुल 21 लख रुपए का वितरण हो चुका है। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ल...