लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- मंगलवार को होने वाले 102 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों का सोमवार को बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने होने वाली व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। रकेहटी के वरदान पैलेस में मंगलवार को निघासन व रमियाबेहड़ ब्लाक के 50-50 जोड़ों के साथ नगर पंचायत सिंगाही के दो जोड़ों का विवाह समारोह होना है। नगर पंचायत निघासन के दुर्गापुरम वार्ड में स्थित वरदान पैलेस में मंगलवार को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के एक दिन पहले निघासन बीडीओ व रमियाबेहड़ बीडीओ ने पैलेस में वेदिकाओं के निर्माण, नवविवाहित जोड़ों व परिजनों के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, रजिस्ट्रेशन काउंटर, सामग्री वितरण, सुरक्षा व्यवस्था और खानपान की तैयारियों की जानकारी ली। सामूहिक विवाह समारोह को आकर्षक बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट, एलईडी स्क्रीन, ब्यूटी पार्लर, शहनाई ...