नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- VMS TMT IPO GMP Today: वीएमएस टीएमटी आईपीओ को तीन दिन में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस कंपनी के आईपीओ को 102 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में कंपनी का आईपीओ का आईपीओ 47.58 गुना, क्यूआईबी कैटगरी में 120.80 गुना और एनआईआई कैटगरी में 227.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल निवेशकों के लिए वीएमएस टीएमटी आईपीओ 17 सितंबर को ही खुल गया था। कंपनी के आईपीओ पर 19 सितंबर यानी आज तक दांव लगाने का मौका था इस मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ का साइज 148.50 करोड़ रुपये था। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.50 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए नहीं घटाए हैं। यह भी पढ़ें- विजय केडिया की सलाह, iPhone 17 की जगह म्यूचुअल फंड्स में डालें Rs.1 लाखक्या है प्राइस बैंड? वीएमएस टीएमटी आईपीओ...