हाथरस, जुलाई 14 -- स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में भारोत्तोलन खेल का जूनियर आयु वर्ग के बालकों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पूर्ति अधिकारीध्रुव सिंह यादव ने फीता काट कर किया तथा खिलाडियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 63 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। 102 किलोग्राम से अधिक भार की प्रतियोगिता में आदित्य ठेनुआ प्रथम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता कुल 10 भार वर्गों में आयोजित करायी गयी। पुरस्कर वितरण के मुख्य अतिथि राज बहादूर सिंह उप जिलाधिकारी ने विजेता खिलाडियों व ऑफिशियलों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में आये दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत काशी नरेश यादव, उपक्रीडा अधिकारी, अंसार हुसैन, सुजी यादव, वर्षा रानी ने माल्यापर्ण कर फटका पहनाकर किया। तथा क्रीडा अधिकारी ने ...