बिजनौर, सितम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश में संचालित 102 एम्बुलेंस में मंगलवार को प्रातः 6 बजे एक नन्हे से बच्चे ने जन्म लेकर एक परिवार मे खुशी का माहौल बना दिया है। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के कार्यक्रम प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि कस्बा नजीबाबाद के मोज्जमपुर सादात गांव निवासी मंजू (31वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर पर 102 एम्बुलेंस बुलाई थी। एम्बुलेंस अस्पताल ले कर जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते मे ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई जिसके बाद एम्बुलेंस को सड़क किनारे खड़ी करके ईएमटी विपिन ने अपनी सूझबूझ के साथ प्रसव कराया। जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ हैं। प्रसव के बाद नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर नजीबाबाद मे सुरक्षित भर्ती कराया गया है। कर्तव्य को पूरा करने में सही समय से पहुंचे पायलट अंकित का भी योगदान रहा। स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर जच्चा के पति अरविन्...