नवादा, मई 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 102 एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाएंगे। नियोक्ता जेन प्लस कम्पनी द्वारा स्थानांतरण की प्रताड़ना और वेतन भुगतान में देर से नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। शनिवार को एक बैठक कर अपनी एकजुटता दर्शाते हुए सभी ने अंजाम तक संघर्ष का जज्बा दिखाया। सभी ने सीएस को आवेदन दे कर अपनी मांगें रखी है। आवेदन में कहा गया है कि जेन प्लस कंपनी के द्वारा अनावश्यक ट्रांसफर करने, सेवा से हटाने आदि के कारण हड़ताल पर जाने का सभी ने मन बना लिया है। कर्मियों ने कहा कि 102 एंबुलेंस कर्मचारी कुशलता से कार्य संपादन कर रहे हैं लेकिन उन्हें साजिशन मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। कंपनी के सीएल एवं ओएम के द्वारा मानसिक प्रताड़ना की जा रही है जबकि छोटे-छोटे कारण दिखाकर स्टाफ को हटाने एवं जिला से बाहर ट्रांसफर ...