समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- समस्तीपुर। जिले में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली 102 एंबुलेंस सेवा इन दिनों बुरी तरह प्रभावित है। मरीजों के परिजनों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है कि आपात स्थिति में 102 पर फोन लगाने पर घंटों तक कॉल नहीं लगती। कई बार कॉल बिजी आता है, तो कई बार फोन रिसीव होने के बाद खुद-ब-खुद कट जाता है। इस गंभीर मुद्दे को परखने के लिए हिंदुस्तान के संवाददाता ने बुधवार की शाम खुद लगभग आधा दर्जन से अधिक बार 102 एंबुलेंस सेवा पर कॉल कर तथ्य जांचा। नतीजा बिल्कुल वैसा ही मिला जैसा मरीज के परिजन आरोप लगाते रहे हैं। 102 एंबुलेंस का नंबर लगातार बिजी आया। हिंदुस्तान संवाददाता द्वारा लगाये गये फोन के दौरान दो बार कॉल रिसीव भी हुआ, लेकिन दो-तीन सेकेंड तक खामोशी के बाद अचानक फोन कट गया। इससे साफ जाहिर होता है कि 102 एंबु...