एटा, अप्रैल 25 -- आरडी इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा गौरी यादव का सपना आईपीएस बनकर खाकी वर्दी के साथ कंधे पर अशोक स्तम्भ लगाने का है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत से इसकी तैयारी करने में जुटेगी। शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही गौरी यादव के परिवार में खुशी छा गई है। परिवार की बेटी ने 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप-10 की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है। अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी 102 एंबुलेंस चालक मुकेश कुमार, गृहणी मां रूबी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 565 अंक प्राप्त किये है। परीक्षा में 94.17 प्रतिशत अंक पाकर वह जिले की टॉप-10 मेधावियों की सूची में तीसरे स्थान पर रही है। उन्होंने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर परिवार, विद्यालय और नगर का नाम रोशन कि...