औरैया, नवम्बर 21 -- विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा एमएसएमई क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिले भर से शामिल हुए उद्यमियों के बीच कुल 102 पात्र लाभार्थियों को 8 करोड़ 21 लाख रुपये के ऋण एवं प्रोविजनल सैंक्शन लेटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत 40 उद्यमियों को 1.58 करोड़ के ऋण स्वीकृत पत्र भी सौंपे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक सोराबजी पोचखानवाला के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उद्यमियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने एमएसएमई कैंप आयोजित करने के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक और बैंक की सभी शाखाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे जिले में ऋण जमा अनुपात में वृद्...