कटिहार, जनवरी 25 -- कटिहार मनिहारी नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने कटिहार जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने दलित, पिछड़ा, समाज के दबे-कुचले वर्गों को सामाजिक समीकरणों से जोड़ने का बहुत महत्वपूर्ण काम किया। आज उनके विचारों पर सबों को चलने की जरूरत है। मौके पर राजद नेता तारकेश्वर ठाकुर, मो. मुन्ना सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता ने भी माल्यार्पण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...