हाथरस, जून 27 -- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत चलाया गया स्वास्थ्य स्क्रीनिंग अभियान। हाथरस। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत गुरुवार को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 14 टीमों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान कुल 1019 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जिसमें 67 बच्चों को मौके पर इलाज दिया गया और जबिक 26 बच्चों को उच्च केंद्र के लिए रेफर किया गया। स्वास्थ्य स्क्रीनिंग अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 14 मोबाइल आरबीएसके टीमों द्वारा जिले के विभित्र आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया। अभियान में 1019 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 67 बच्चों को उसी समय साम...