नई दिल्ली, अगस्त 17 -- हुवावे ने मार्केट में अपने दो पैड को लॉन्च किया है। कंपनी के इन लेटेस्ट पैड का नाम- Huawei MatePad Air 12 और Huawei MatePad 11.5" S 2025 है। नए पैड चीन में लॉन्च हुए हैं। हुवावे मेटपैड एयर 12 (वाई-फाई) पेपर मैट एडिशन के साथ 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। पैड की कीमत चीन में 2999 युआन (करीब 36525 रुपये) से शुरू होती है। मेटपैड 11.5" S 2025 (वाई-फाई) भी पेपर मैड एडिशन के साथ आता है। इसमें कंपनी 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 2099 युआन (करीब 25,565 रुपये) है। नए पैड्स में कंपनी 10100mAh तक की बैटरी और 66 वॉट तक की चार्जिंग के साथ 12 इंच तक का डिस्प्ले दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन पैड के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे म...