नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- हुवावे ने अपने नए पैड Huawei MatePad 12x (2025) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। पिछले महीने यही पैड चीन में मेटपैड एयर 12 के नाम से लॉन्च हुआ था। ऑल-मेटल बॉडी वाले इस पैड का वजन 555 ग्राम और इसकी थिकनेस 5.9mm है। पैड 10100mAh की बैटरी और 12 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इस पैड को 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 649.99 यूरो (करीब 67,300 रुपये) है। यह पैड दो कलर ऑप्शन- ग्रीनरी और वाइट में आता है।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस टैब में 2800 x 1840 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। पैड 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फ...