बस्ती, जुलाई 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। परिवहन आयुक्त उप्र के निर्देश के क्रम में बस्ती मंडल में 101 स्कूली वाहनों पर कार्रवाई होने पर स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों में फिटनेस, बीमा, परमिट प्रदूषण प्रमाण-पत्र, मेडिकल बाक्स के साथ अन्य कमियों के चलते किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी फरीदउद्दीन ने बताया कि यह अभियान परिवहन आयुक्त उप्र निर्देश के क्रम में एक जुलाई से 15 जुलाई तक बिना वैध प्रपत्रों व अनाधिकृत रूप से संचालित स्कूली वाहनों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शुक्रवार को बस्ती में 43, सिद्धार्थनगर में 27 और संतकबीरनगर में 31 वाहनों का चालान व बंद की कार्रवाई की गई है। जिसमें बिना फिटनेस के संचालित पाए जाने पर बस्ती में 11, सिद्धार्थनगर में चार व संतकबीरनगर में तीन वाहनों का ...