मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले 101 लोगों को संस्कार वैली संस्थान संस्कार नागरिक सम्मान से सम्मानित करेगा। 23 नवंबर को शहर के दामुचक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य, समाजसेवा, स्वरोजगार, पत्रकारिता, कला, संस्कृति, बाल प्रतिभा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों से चयनित लोग सम्मानित किये जाएंगे। संस्कार वैली के नवीन रौशन एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. सतीश कुमार साथी ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान एवं शहर की बाल प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...