वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 23 -- यूपी के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इंदिरानगर सेक्टर आठ चौराहे पर बुधवार देर रात फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट शशि प्रकाश उपाध्याय की हत्या 101 रुपये के विवाद में हुई थी। शशि प्रकाश ने एक हफ्ते पूर्व जूता खरीदा था। जूता खरीद के दौरान उसने साथी कर्मी अंगद से 101 रुपये उधार लिए थे। रुपये लेने के लिए अंगद अपने दो साथियों के साथ घटना के दिन चौराहे पर पहुंचा था। फोन कर शशि प्रकाश को बुलाया था। रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हुई। इस बीच अंगद और दो अन्य ने मिलकर शशि प्रकाश की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अंगद की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में गोंडा जनपद के खोड़रे बंगला का रहने वाला अखि...