हाथरस, जून 22 -- सिकंदराराऊ। कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील कोलकता के तत्वाधान में शनिवार को नॆत्र चिक्तिसा शिविर का आयोजन उमा फार्मेसी कचौरा मॆं किया गया। जिसमें 101 मरीजाे ने पंजिकरण करा कर वरिष्ठ चिकित्सकों को द्वारा नेत्रो का सफल परिक्षण कराया। परीक्षण के द्वारा मिले 21 मोतियाबिन्द के मरीजो को निशुल्क आपरेशन हॆतु श्री जी बाबा नेत्र चिक्तिसालय मथुरा भेज दिया गया। कार्यक्रम आयोजक उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क आपरेशन किया जायेगा। नेत्र रोगियों का परीक्षण करने वाले चिकित्सकों में डा. अनुभव उपाध्याय, डॉ नरेश कुमार, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, यगदेव आर्य, रामसनेही, उमाशंकर शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, गिरिजा शंकर शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, अमलेंदु शर्मा, अजय शर्मा...