लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- जिला प्रशासन की पहल पर मिशन शक्ति अभियान के तहत 101 बेटियों को ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए। एआरटीओ ऑफिस में इस विशेष आयोजन में निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस पाकर बेटियों के चेहरों पर चमक आ गई। कार्यक्रम का संचालन पीटीओ डॉ कौशलेंद्र ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार संग दीप जलाकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। समारोह के दौरान जब बेटियों ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस ग्रहण किए, तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत चलाए जा रहे 'ड्राइविंग माय ड्रीम' कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 101 बालिकाओं को प्रशिक्षित कर ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया गया है। अब बेटियों के हाथ में स्टीयरिंग है, यानी दिशा भी उनकी और मंज़िल भी उनकी...