बदायूं, अगस्त 9 -- बदायूं। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शहर के पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग सहित के बीच रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। यहां एडीएम प्रशासन अरूण कुमार, एसपी सिटी विजेंद्र सिंह, बीएसए वीरेंद्र सिंह राजपूत, प्रतिसार निरीक्षक की मौजूदगी में पुलिस लाइन मैदान में राजकीय बालिका इंटर कालेज, केदारनाथ इंटर कालेज, कस्तूरबा बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र शेखूपुर की छात्राओं ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया है। छात्राओं द्वारा पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, अधिकारियों, कर्मचारियों को राखी बांधकर जनमानस में देश प्रेम की भावना को जागृत किया। बताया जा रहा है कि यहां 101 बहनों ने भाइयों को कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...