हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। कांवड़ यात्रा में धार्मिक भक्ति के साथ देशभक्ति भी दिखने लगी है। सहारनपुर का सांब सदाशिव ग्रुप के 25 सदस्य शुक्रवार को धर्मनगरी से 101 फिट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर रवाना हुए। इस ग्रुप के सुनील कश्यप, अर्जुन कोरी, अनुज पाल, कुलदीप पाल, नवीन कोरी, रवि प्रजापति, दिनेश, पंकज, अनमोल आदि ने बताया कि हरिद्वार से पहली बार इस प्रकार की तिरंगा कांवड़ लेकर अपने गांव हंगावली जा रहे हैं। पहले भी कांवड़ लेकर गए थे लेकिन कभी ऐसी कांवड़ नहीं लेकर गए। उन्होंने बताया कि कुछ अलग करने की चाह में तिरंगा कांवड़ तैयार की और हरिद्वार पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...