लखनऊ, अप्रैल 24 -- भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव समारोह के तहत बुधवार को श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ पहलगाम में हुए क्रुर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। आतंकी हमले से दुखी और आहत श्रद्धालुओं ने कथा वाचक डॉ योगेश व्यास जी महाराज के नेतृत्व में ठाकुरगंज स्थित श्री परशुराम जी मंदिर (प्राचीन ठाकुरद्वारा) परिसर में 101 दीपक को जलाकार आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान वहां उपस्थित तमाम लोगों की आंखे झलक उठी। कथा व्यास ने कथा प्रारंभ करते ही सरकार से आतंकवादियों का समूल नाश किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...