कानपुर, दिसम्बर 3 -- भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की ओर से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें भारत सरकार की एडिप योजना के तहत चिन्हित लाभार्थियों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इसमें 101 दिव्यांगजनों को लगभग 42 लाख रुपये कीमत के सहायक उपकरण दिए गए। जिसमें बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी तथा श्रवण बाधितजन के लिए कान की मशीन शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नीलिमा कटियार, एलिम्को के प्रभारी महाप्रबंधक अजय चौधरी, विवेक द्विवेदी, रितेश श्रीवास्तव, शशि त्रिपाठी, आलोक ठाकुर, मनोज त्रिपाठी, आशीष सिंह ने किया। कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता हुईं। जिसमें व्हीलचेयर रेस, स्पून-लेमन रेस तथा म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिता हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...