गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- मोदीनगर। प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने 25 वां स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 चिकित्सकों को नेशनल भारत गौरव हेल्थ अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया। मुलतानीमल मोदी डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजकुमार सांगवान ने किया। सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को देशभर में बेहतर किया गया है। प्रदेश और केंद्र सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लोगों का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में शपथ ली गई कि कन्या भ्रूण हत्या और जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। डॉ पीएन ऋषिकेश संतोष हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज की जनरल मैनेजर डॉ. श्वेता चौधरी,...