किशनगंज, जुलाई 18 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की रात एमजीएम रोड में 101.15 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (संभावित) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी शहनवाज हुसैन रामगंज, पश्चिम बंगाल व अनवारूल हक, पश्चिम बंगाल के कृष्णापुर का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2650 रुपये नकद व दो मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ 17वीं बटालियन से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उनके अनुश्रवण में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम के द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुये उत्तरदिनाजपुर रोड में एक संस्थान के सामने से दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट ...