नई दिल्ली, जून 23 -- शेयर बाजार में पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ (Patil Automation IPO) की मजबूत लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी तेजी का सिलसिला जारी है। यह आईपीओ 16 जून को खुला था। निवेशकों के पास 19 जून तक दांव लगाने का मौका था। बता दें, एनएसई में कंपनी के शेयर 155 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 120 रुपये प्रति शेयर था।लिस्टिंग के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट पाटिल ऑटोमेशन की लिस्टिंग के बाद शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद एनएसई में यह स्टॉक 162.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि इश्यू प्राइस से 42.75 रुपये या 35.63 प्रतिशत अधिक है। बता दें, आज शेयर बाजार संघर्ष कर रहा है। इसके बाद भी आईपीओ की मजबूत लिस्टिंग ने निवेशकों को खुश कर दिया है। यह भी पढ़ें- ईरान और इजरायल युद्ध क...