नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- यूपी के शामली जिले में रविवार को कैराना रोड स्थित एक बारातघर में जनपद शामली के 101 गांवों की प्रथम विशाल चेतना पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग, बुजुर्ग, युवा व समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पंचायत की खास बात यह रही कि राजनीतिक चर्चा पर पूर्ण प्रतिबंध रखा गया और पूरी पंचायत सामाजिक एकता, संस्कार और सुधार के मुद्दों पर केंद्रित रही। तेहरवीं भोज पर रोक, माई पूजन और शादी के कार्ड पर अनावश्यक खर्च और औपचारिकता समाप्त करने के प्रस्ताव पारित किए गए। पंचायत की अध्यक्षता महाराज सिंह लांक ने की, जबकि संचालन बहादुर सिंह ने किया। पंचायत में उपस्थित सभी लोगों ने आपसी सहमति से तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। जिसमें तेहरवीं की रस्म में कढ़ाई नहीं चढ़ाई जाएगी, जिससे अना...