पटना, जून 30 -- उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के 101 अनुमंडलों में कृषि ड्रोन की खरीद पर अधिकतम 3.65 लाख रुपये या लागत का 60 प्रतिशत (जो भी कम हो) की दर से अनुदान मिलेगा। कृषि विभाग की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि चयनित लाभार्थियों को ड्रोन संचालन के लिए पायलट प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए प्रति प्रशिक्षणार्थी 35 हजार रुपये की दर से 101 प्रशिक्षणार्थी पर कुल 35.35 लाख रुपये सरकार खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से खेती सशक्त और टिकाऊ होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में ड्रोन से तरल खाद और कीटनाशक स्प्रे की योजनाा स्वीकृत की गई है। इसका उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ना तथा कीटनाशक और तरल उर्वरकों के प्रभावी और संतुलित छिड़काव के लिए ड्रोन तकन...