लोहरदगा, नवम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा का प्रतिनिधि मंडल पूर्व राज्यसभा सांसद एवं समाजसेवी धीरज प्रसाद साहू से मिला। उनके जन्मदिन पर अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधि मंडल ने समाजिक सद्भाव, सौहार्द और सहयोग की परंपरा को मजबूत करने की बात कही। हजरत बाबा दुखन शाह (रहमतुल्लाह अलैह) के 101वें उर्स शरीफ के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उर्स शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब और कौमी एकता का प्रतीक है, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी रहती है। उन्होंने उर्स की तैयारियों, व्यवस्थाओं, सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग पर धीरज प्रसाद साहू को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई। धीरज प्रसाद साहू ने अंजुमन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोहरदगा की साझा संस्कृति और ...