नई दिल्ली, मई 25 -- Realme Neo 7 Turbo स्मार्टफोन 29 मई को चीन में लॉन्च होने वाला है। अब फोन ने TENAA से सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लिया है। इस सर्टिफिकेशन से फोन के कई खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। इसी के साथ, रियलमी ने चीन की सोशल साइट वीबो पर भी फोन की ऑफिशियल डिटेल्स शेयर की हैं और चीन ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर लिस्टिंग के माध्यम से वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स की पुष्टि की है।सामने आई फोन की यह डिटेल्स TENAA लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी नियो 7 टर्बो में 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी जिसका 1.5K रिजॉल्यूशन 2800x1280 पिक्सेल होगा। फोन का डाइमेंशन 162.42x76.13x8.79 एमएम है और इसका वजन 205.7 ग्राम है। फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर होगा, जबकि रियर सेटअप में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर होगा। फोन...