नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Acer Nitro Lite 16 Launched in India: फास्ट चार्जिंग और हैवी स्पेसिफिकेशन्स वाला लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एसर का नया डिवाइस आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। एसर ने अपने नए लैपटॉप के तौर पर Acer Nitro Lite 16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप 13th जेनरेशन के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स RTX 4050 जीपीयू और 6GB वीडियो मेमोरी से लैस है। इसमें 16 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जो 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। दमदार साउंड के लिए इसमें दो बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर भी हैं। नाइट्रो लाइट 16 विंडोज 11 पर चलता है और इसमें 3-सेल 53Wh लिथियम-आयन बैटरी है जिसे 100W USB-PD एडाप्टर से चार्ज किया जा सकता है। कितनी है कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए जानते हैं.इतनी ह...