नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- POCO भारतीय बाजार में तेजी से स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी का नया फोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं POCO X8 Pro की, जिसके भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांगकि, शाओमी के सब-ब्रांड ने अभी तक इसकी डिटेल्स के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उससे पहले ही, POCO X8 Pro के कथित इंडियन वेरिएंट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया था। अफवाह है कि यह MediaTek के Dimensity 8500 चिपसेट और डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए IP68-रेटेड बिल्ड के साथ आएगा। फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। POCO X8 Pro के Redmi Turbo 5 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- सेल शुरू! 700...