नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- महिंद्रा के पोर्टफोलियो की लेटेस्ट कार XEV 9S है। इस इलेक्ट्रिक SUV को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गाय है। ये कंपनी की पहली तीन-रो वाली SUV भी है। इसे 59kWh और 79kWh बैटरी पैक ऑप्शन BE 6 और XEV 9e के साथ शेयर करती है। जैसा कि महिंद्रा बड़े 79kWh वैरिएंट के लिए 679km की ARAI रेंज का दावा करती है। ऐसे में इसके रेंज-टॉपिंग पैक थ्री अबव वैरिएंट का रियल रेंज टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में इस कार ने कैसा परफॉर्मेंस दिया, चलिए जानते हैं। रेंज टेस्ट शुरू करने से पहले XEV 9S की 79kWh बैटरी को 100% तक चार्ज किया और SUV को इसके सबसे एफिशिएंट 'रेंज' ड्राइव मोड में रखा। शहर में रीजनरेटिव ब्रेकिंग को लेवल 3 पर सेट करने पर, XEV 9S ने 6.05km/kWh की एफिशिएंसी दी, जो 478km की सिटी रेंज के बराबर है। हाईवे पर रीजन को लेवल 1 पर सेट क...