नई दिल्ली, मार्च 9 -- Stock To Buy: भारती हेक्साकॉम के शेयर (Bharti Hexacom) की कीमत में अप्रैल 2024 में लिस्टिंग के बाद से 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी की हेल्दी बढ़ोतरी संभावनाओं के कारण स्टॉक पर पॉजिटिव बने हुए हैं। भारती हेक्साकॉम का शेयर 12 अप्रैल, 2024 को भारतीय शेयर बाजारों में पहली बार लिस्ट हुआ था। 7 मार्च तक, Rs.1,343.05 के करीब, मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने Rs.570 प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 136 प्रतिशत की छलांग लगाई है। बता दें कि भारती हेक्साकॉम राजस्थान और उत्तर पूर्व में एयरटेल ब्रांड के तहत वायरलेस और फिक्स्ड-लाइन सेवाओं का लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटर है।क्या है टारगेट प्राइस मोतीलाल ओसवाल ने Rs.1,625 के टारगेट प्राइस पर खरीद कॉल के साथ स्टॉक पर कव...