नई दिल्ली, मई 30 -- क्या सिंगल सीट वाली छोटी-सी इलेक्ट्रिक कार जापान जैसे हाईटेक देश में EV क्रांति ला सकती है? जी हां, बिल्कुल। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि केजी मोटर्स (KG Motors) की नई पेशकश मिबोट (Mibot) से यह साबित कर रही है। जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) शहर के पास स्थित एक स्टार्टअप केजी मोटर्स (KG Motors) ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किया है, जो इस समय काफी ज्यादा डिमांड में है। ये न तो आम कार जैसी दिखती है, न ही किसी लग्जरी SUV जैसी दिखती है, बल्कि ये तो एक फ्यूचरिस्टिक गोल्फ कार्ट जैसी दिखती है। यह भी पढ़ें- मात्र Rs.6.89 लाख में लॉन्च हुई नई गजब CNG SUV, माइलेज होगा काफी शानदार इसमें एक सिंगल सीटर वाली डिजाइन मिलती है। इसकी रेंज 100 किमी. की है और टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है। इसे चार्ज करने पर 5 घंटे का चार्जिंग टाइम लगता ह...