नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- सैमसंग ने कल अपने दो शानदार टैबलेट को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह टैब गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ टैबलेट हैं। अब ये टैबलेट भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इसके साथ ही इन टैब के सभी मॉडल की कीमत का खुलासा भी हो गया है। सैमसंग के ये दोनों टैबलेट बड़ी स्क्रीन, पतले किनारे और ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आए हैं। जिससे अब इन टैब्स पर यूजर के लिए काम करना और भी आसान हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं सैमसंग के नए टैब की भारत में कीमत और प्री-बुकिंग से जुड़े डिस्काउंट और बेनेफिट्स के बारे में: Samsung Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ की भारत में कीमत - Samsung Galaxy Tab S10 FE के 8GB + 128GB वाले Wi-Fi वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। - Samsung Galaxy Tab S10 FE के 12GB + 256GB वाले Wi-Fi मॉडल की कीमत 53,9...