मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव के छठे दिन नई मंडी स्थित श्री गणपति खाटूश्याम मंदिर में विराजे श्री गणपति जी महाराज के 1108 नामों की मखानों से पं. भास्कर आचार्य द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। गुरुवार को प्रात: नई मंडी स्थित श्री गणपति खाटूश्याम मंदिर में पं. भास्कर आचार्य, भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल, जेपी, रजत ने पूजा अर्चना कराते हुए मंत्रोच्चार के साथ 1008 मखानों से पूजा अर्चना की गई। देर रात श्रीराधा अष्टमी पर्व पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। वकील रोड बड़ी धर्मशाला में श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति द्वारा गणेश जी महाराज को नारियल भेंट किया तथा मिल्क केक मेवा पान से पं. अवधराज आचार्य ने पूजा अर्चना कराई। देर सायं एसडी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक...