जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- गणपति महोत्सव के पांचवें दिन बिष्टूपुर आन्ध्र भक्त कोलाटा समाजम की ओर से 1008 पान पत्तों से विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विषेश पूजा की गई। विजयनगरम से आए पुजारियों द्वारा मंत्र उच्चारण और विधि-विधान से पूजा कराई गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विकास सिंह, राजद नेता शारदा देवी, अरुण सिंह, अजय गुप्ता और समाज की ओर एन नरसिंह राव उपस्थित थे। सोमवार को छठे दिन रुद्र होम का आयोजन शाम 5 बजे से किया जाएगा। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने किया। कार्यक्रम में एम प्रकश राव, एम भास्कर राव, एनवीएल प्रसाद राव, वी रवि शंकर राव, वाई मनमद राव, एन महात्मा, विश्वरूप, रोक्कम संतोष उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...