बदायूं, नवम्बर 10 -- उघैती, संवाददाता। क्षेत्र के गांव रियोनाई में प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ में छोटे-छोटे बच्चे और महिला-पुरुष सुबह से ही परिक्रमा के लिए यज्ञ स्थल पर जुटने लगते हैं। महायज्ञ होने से क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना हुआ है। लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के प्रथम दिन भी यज्ञ दर्शन के लिए उघैती क्षेत्र के गांव रियोनाई, खितौरा, लौथर, सराय सांवल, सहित अन्य गांव से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से देर शाम तक जारी हवन में भाग लेने तथा हवन का धुआं ग्रहण करने के लिए मंडप परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा लगी रहती है। शाम ढलते ही यज्ञ समापन और देवी देवताओं की आरती शुरू हो जाती है। कार्यक्रम में आचार्य के साथ उपस्थित नागरिक भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से अहर्निश धार्म...