मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- पताही। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पताही थाना क्षेत्र के लगभग 1007 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पताही थाना क्षेत्र के सभी गावों से 1007 उपद्रवियों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके। बूथ पर और गांव गवई में वोटर या मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों को चिन्हित कर यह कार्यवाई की गई है। अभी अन्य उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...