हजारीबाग, नवम्बर 2 -- कटकमसांडी/हजारीबाग हिटी देवत्थान एकादशी को 1001 दीप प्रज्वलित कर खपरियांवा में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा सह नृसिंह स्थान मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया। हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां पंचायत स्थित प्रसिद्ध नृसिंह स्थान मंदिर में इस वर्ष भी पारम्परिक कार्तिक पूर्णिमा सह नृसिंह मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ 5 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। मंदिर प्रबंधन समिति एवं स्थानीय प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने में ‌जुट गए है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश, यातायात और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की जा रही है। पूर्णिमा से पूर्व एकादशी को संध्या में 1001 दीपों से मंदिर परिसर को सजाया गया है। रात्रि में भजन-कीर्तन, आरती और नृसिंह भगवान की विशेष पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक वातावरण अत...