मधुबनी, अगस्त 28 -- खजौली। कन्हौली पंचायत के हरिशवारा हटिया चैक पर श्री- श्री- 108 गणेश पूजा नवयुवक समिति हरिशवारा के तत्वावधान में भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर 1001 कन्याएं ने कलश शोभा यात्रा की भव्य झांकी निकाली। उद्घाटन मुख्य अतिथि मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया। कलश शोभा यात्रा हरीशवारा हटिया चैक से ग्राम भ्रमण करते हुए चतरा कमला घाट पहुंची। पंडित पंडित बैद्यनाथ कुमार एवं पुजारी गुड्डू कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत स्थापित किया। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार,सचिव कन्हैया लाल, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न राम एवं सदस्य अमोद सिंह,चंदन कुमार यादव,सरपंच राम चंद्र महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...