नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- मल्टीबैगर कंपनी पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर गुरुवार को BSE में उछाल के साथ 15512.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 साल में 10000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पीटीसी इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने बताया है कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक इकाई एरोलॉय टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Aerolloy Technologies) ने अपने लेटेस्ट वैक्यूम आर्क रीमेल्टिंग (VAR) 400 फर्नेस के सफलतापूर्वक इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग की घोषणा की है। कंपनी के बिजनेस अपडेट के डीटेल्सकंपनी ने बताया है कि यह कमीशनिंग यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में स्ट्रैटेजिक मैटीरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स (SMTC) में एयरोस्पेस प्रिसीजन कॉस्टिंग्स प्लांट में हुई है। पीटीसी इंडस्ट्रीज ने बताया है...